Director's Message

manojchaturvedi

निदेशक
मनोज चतुर्वेदी

सृजन कॉलेज लवकुशनगर
जिला छतरपुर (म.प्र.)

“सा विद्या या विमुक्‍तये” अर्थात विद्या वही जो मुक्‍त करे। शिक्षा का उद्देश्‍य सिर्फ जीवकोपार्जन करना नहीं बल्कि मन और मस्तिष्‍क के परिष्‍कार और समन्‍वय द्वारा मनुष्‍य को लक्ष्‍य तक पहुंचने की क्षमता प्रदान करना है।

 

महाविद्यालय की शिक्षा का उद्देश्‍य प्रमाण पत्र देना नहीं बल्कि छात्र को एक नई सोच और दिशा देना है। जिस पर चलकर वह सफल व्‍यक्ति बनकर समाज व देश की प्रगति में खुद को अर्पण कर सके। एवं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रों को िदशा मिल सके। और वह समय केमूल्‍य को पहचान कर सृजन करे, क्‍योंकि सकारात्‍मक सृजन हर परिस्थिति में प्रगति की राह खोज ही लेता है। इसी उद्देश्‍य की पूर्ति के लिये यह महाविद्यालय उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव प्रयास है। जिसके लक्ष्‍य की प्राप्ति हमारे संकल्‍प और आपके सहयोग पर निर्भर है। अन्‍त में मेरा सत्‍-सत्‍ नमन उन महानुभावों को जिनके प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष सहयोग से मैं, एक “ग्रामीण पाठशाला” से महाविद्यालय तक का सफर तय कर सका हूँ। इस उम्‍मीद के साथ कि महाविद्यालय के “ज्ञान का प्रकाश” आपको कुछ न कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता रहेगा।

Principal's Message

maheshnigam

Principal
Dr. Mahesh Kumar Nigam
Srajan College Lavkush Nagar
Distt. Chhatarpur (M.P.)

“Education is the most powerful weapon which you can use to change the world”

Srajan Mahavidhyalaya of endowed with progressive futuristioutlook aims Continual growth in the quality of all academic activities .

 

Our college cares for the Individual development of each and every students. We accord prime importance to the behavioral discipline, moral integrity and cognitive development of our students (we teach not only academic programs but also life skills needed for students, Self development and highly Resourceful faculty).

 

I wish the best of fortune, Peace and prosperity to all those who contribute to the noble task of spreading education and its manifest qualities aims and objective .