सृजन महाविद्यालय में आज तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम लगातार तीन दिन तक चलेगा । जिसमें मुख्यअतिथि संजय जी विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ विशिष्ठ अतिथि के रुप मे अनिल पाठक जेलर एवं राजू जी जिला प्रचारक जिला लवकुश नगर कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज चतुर्वेदी डायरेक्टर सृजन महाविद्यालय ने की ।कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर आरती करके की ।कार्यक्रम मे स्वागत भाषण एवम कार्यक्रम की जानकारी संस्था के प्राचार्य डॉ महेश कुमार निगम ने दी जिसके तहत 25/10/18 को एकल नृत्य, एकल गायन , एकल अभिनय एवं 26/10/18 को चित्रकला, मेहंदी, रंगोली, शतरंज, बैडमिंटन । 27/10/18 को कबड्डी , खो खो , गोला फ़ेंक प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी।युवा उत्सव के दौरान महाविद्यालय की छात्रा सिवानी सोनी ने एकल गायन गाया वहीं छात्रा अंजली सिंह. प्रियंका सिंह ने एकल नृत्य किया साथ ही छात्र भारत प्रजापतिने हास्य प्रैसन कर पूरे कार्यक्रम में हसी के ठहाके लगवाते हुए मतदान करने के लिए जागरूक किया ।महाविद्यालय में युवा उत्सव लगातार चार वर्षों से मनाया जा रहा है कार्यक्रम में महाविद्यालय के सैकङो छात्र छात्राएं नगर के गणमान्य नागरिक ,पत्रकार बन्धु सहित महाविद्यालय का स्टाफ रहा ।संचालन राममोहन त्रिपाठी ने किया ।कार्यक्रम में दिलीप निगम, रूपम ताम्रकार, संध्या चौरसिया ,सोनम अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

 

yuvautsav2
yuvautsav2
yuvautsav2
yuvautsav2
yuvautsav2
yuvautsav2