युवा उत्सव का हुआ शुभारम्भ
नगर के उत्कृष्ठ अशासकीय सृजन कॉलेज में आज तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारम्भ हुआ ा जो 29.11.2022 से प्रारम्भ होकर 01.12.2022 तक संपन्न होगा ा प्रथम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्रीमान आशुतोष अग्निहोत्री (व्यवहार न्यायाधीश) लवकुशनगर के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमान राकेश परमार अनुविभागीय अधिकारी लवकुशनगर के विशिष्ट आतिथ्य में शुभारम्भ हुआ ा उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं महाविद्यालय के संरक्षक के. पी. चतुर्वेदी द्वारा की गयी ा कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया ा इसके बाद स्वागत उदबोधन एवं कार्यक्रम की सामान्य जानकारी संस्था के निदेशक मनोज चतुर्वेदी द्वारा दी गयी ा तत्पश्चात एकल गायन, एकल नृत्य, समूह गायन एवं समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं प्रारम्भ हुई ा कार्यक्रम के मध्य में ही प्रति वर्ष की भांति सृजन प्रतिभा चयन परीक्षा 2022 के श्रेष्ठ छात्रों की घोषणा संस्था प्राचार्य डॉ. महेश निगम द्वारा की गयी ा एवं अतिथियों द्वारा छात्रों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान की गयी ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष जी ने अपने उदबोधन में छात्रों से पढाई के साथ साथ अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को इस तरह के अवसर के माध्यम से बाहर निकालने की बात कही गयी व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राकेश परमार ने अपने उदबोधन में छात्रों को बताया की महाविद्यालय एक ऐसा जंक्शन है जहाँ से हम किसी भी दिशा की ओर लक्ष्य निर्धारित कर सफल हो सकते है वसर्ते लक्ष्य सकारात्मक हो ा आज के उक्त कार्यक्रम में 44 छात्रों ने एवं सम्पूर्ण प्रतियोगिता में 218 छात्र भाग ले रहे है ा युवा उत्सव के दूसरे दिन ललित कलाओं की प्रतियोगिता अंतर्गत रंगोली , मेहँदी, चित्रकला एवं वॉल पैन्टिग की प्रतियोगिताएं एवं अंतिम दिन 01.12.2022 को क्रीड़ा प्रतियोगिता अंतर्गत कबड्डी , बैडमिंटन, कुर्सी दौड़ , खो-खो, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं होगी ा आज के कार्यक्रम में शिक्षा संकाय से आर.बी. प्रजापति, एच.ओ.डी. आई.टी.आई भरत सोनी, एच.ओ.डी. कंप्यूटर रामभजन तिवारी सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन केदार प्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया