संशोधित अधिसूचना परीक्षा फार्म (स्वाध्यायी/नियमित) – स्नातक 2nd /4th /6th /8th /10th सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर समस्त पाठयक्रमों के 2nd /4th सेमेस्टर तथा यूटीडी में स्नातकोत्तर 2nd सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के सत्र जून-2021 (नियमित/स्वाध्यायी/फेल/एटीकेटी) के परीक्षा फार्म भरने हेतु सामान्य शुल्क के अंतिम तिथि 15-05-2021 करने के सबंध में।