सृजन महाविद्यालय लवकुशनगर ने समाज कल्याण के लिये कोरोना बीमारी निवारण मे सहयोग हेतु PM CARES FUND मे संस्था के विभिन्न संकायो मे कार्यरत स्टाफ का 3 दिनो का वेतनमान 36500 रु. दान किया।
गौरतलब है कि सृजन कालेज जिले का पहला संस्थान हे जिसके कर्मचारियो ने स्वेच्छा से अपना तीन दिन का वेतन महामारी के वचाव हेतु दिया है ।
संस्था के निदेशक मनोज चतुर्वेदी ने सभी संकाय के प्राचार्य / एच ओ डी आर बी प्रजापति, नीरज त्रिपाठी , भरत सोनी, राम भजन तिवारी , आर एम त्रिपाठी , ब्रजकिशोर शुक्ला और के के विश्वकर्मा को धन्यबाद दिया।
सृजन महाविद्यालय के इस सराहनीय कार्य से नगर के गणमान्य लोगो एवम पत्रकार बंधुओ ने भी संस्था के निदेशक मनोज चतुर्वेदी सहित स्टाफ का धन्यवाद किया । इस पुनीत कार्य की नगर में खूब सराहना हो रही ।