सृजन महाविद्यालय की NSS UNIT नेअपनी स्वेच्छा से राष्ट्र एवं समाज कल्याण हेतु ( कोरोना बीमारी निवारण हेतु )तन ,मन धन से प्रशाशन की मन्शा के अनुरूप आज चंद्ला मे जरूरतमंद और आसहाय लोगो को भोजन सामग्री ( आटा,चावल ,अरहर दाल,आलू और नमक आदि ) वितरित की।
जिसमें तहसीलदार चंदला पीयूष दीक्षित, सी एम ओ, थाना प्रभारी चंद्ला ने जरूरतमंदो को चिन्हित कर वितरण मे सहयोग प्रदान किया ।
जिसमें संस्था के निदेशक मनोजचतुर्वेदी, और NSS UNIT के छात्रों अम्बरीश चतुर्वेदी ,राजेश सिंह , रामसुहवन अनुरागी,भारत प्रजापति ने भाग लिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *