लवकुशनगर के अग्रणी संस्थान सृजन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शासन के निर्धारित कैलेंडर अनुसार ग्राम मढ़ा में दिनाँक 12 फरवरी से प्रारंभ होकर 18 फरवरी 2020 को संम्पन्न हुआ। उक्त शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुशील द्ववेदी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम मढ़ा के बुजुर्ग भाऊ प्रसाद पटेल ने की ।विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक राजेश प्रजापति , पत्रकार जीतेन्द्र हरदेनिया, समाजसेवी डॉ बलराम नामदेव, विष्णु सिंह् उपस्थित रहे। समापन अवसर पर इकाई के छात्रों द्वारा ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ एवं स्वच्छ्ता पर नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों से उक्त शिविर एवं आयोजित कार्यक्रमों को प्रेरक के रूप में जीवन में उतारने की अपील की। सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नशा मुक्ति, जल संरक्षण, बेटी पढ़ाओ, साक्षरता, उन्नत कृषि, स्वच्छता, देशप्रेम, लोकतंत्र में मतदान की भूमिका आदि विषयों की जानकारी की गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्था के निदेशक मनोज चतुर्वेदी, प्राचार्य नीरज त्रिपाठी, एवं आरबी प्रजापति, राम मोहन त्रिपाठी, संस्था के एचओडी भरत सोनी एवं राम ।भजन तिवारी सहित एनएसएस8 प्रभारी नाथूराम पटेल एवं सह प्रभारी कपिल पचौरी ,केदार मिश्रा ,रूपम ताम्रकर एवं समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं नगर के पत्रकार बंधु तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे उक्त शिविर में एनएसएस इकाई के लगभग 63 प्रेषक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

 

srajancollege220

srajancollege220

srajancollege220

srajancollege220

srajancollege220

srajancollege220

srajancollege220