फिट इंडिया मूवमेंट साईकिल रैली का आयोजनआज दिनांक 18/01/2020 को सुबह 10 बजे सृजन कॉलेज परिसर से किया गया जिसको तहसीलदार लवकुश नगर अशोक अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रेली का समापन विवेकानंद पार्क मे सभा के रूप मे हुआ । कॉलेज के निदेशक मनोज चतुर्वेदी ने फिट इंडिया मूमेंट के बारे मे जानकारी दी। 80वर्ष की उमर मे फिट रहने के लिये प्रेम नारायण मिश्रा को फिट इंडिया पुरुस्कार दिया गया। रेली मे नेहरु युवा केंद्र और सृजन कॉलेज के स्टाफ़ और N S S के छत्रो ने भाग लिया।

srjancollegevraily1