srajancollegelogo

नगर के अग्रणी संस्थान सृजनमहाविद्यालय लवकुशनगर मे इस वर्ष भी दिनाँक 4/10/2019 को ” जिला स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुई इसके बाद छात्रों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । प्रतियोगिता मे Govt. Girls college Chhatarpur, govt. College Nowgang, SRAJAN COLLEGE Lavkushnagar की टीमों ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि SDM अविनाश रावत ने अपने व्यक्तव्यों में छात्रों से खेल भावना से खेलने की अपील की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार आशोक अवस्थी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक मनोज चतुर्वेदी ने की ।शाशन के प्रेक्षक के रूप मे Govt COLLEGE के प्राचार्य डॉक्टरअंगद सिंह दोहरे मौजूद रहे।
प्रतियोगीता मे शासकीय कालेज नोगाव की टीम विजेता और सृजन कालेज की टीम उपविजेता रही।
आज के इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक आरएम त्रिपाठी ने किया और कार्यक्रम के अवसर पर संस्था प्राचार्य नीरज त्रिपाठी आरबी प्रजापति, राम भजन तिवारी, भरत सोनी, रूपम ताम्रकार सहित समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ, पत्रकार बन्धु एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।