नगर के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सृजन महाविद्यालय में महोदव की प्राण प्रतिष्ठा महामण्डलेष्वर युव पुरुष परमांद जी महाराज के पावन सानिध्य में संपूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ सम्पन्न हुई । तत्पष्चात् धार्मिक आयोजनो के साथ विशाल भण्डारा हुआ जिसमें हजारो की संख्या श्रृद्वालुओ ने भगवान शंकर के पावन दर्शन कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्डय लाभ अर्जित किया इसके पहले 08 मार्च को दीदी माॅं साध्वी ऋत्मभरा जी के पावन उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा निकाली गई एवं शिखर पूजन हुआ था साथ ही दीदी माॅं ने अपने पावन मयी अमृत वाणी से उपस्थित श्र्द्वालुओ को लाभंवित किया था । युग पुरुष महामण्डलेष्वर परमानंद जी महाराज के अलावा कई संतमूर्ति एवं गणमान्य नागरिक एवं नगर के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल रहे ।