नगर के अशासकीय सृजन कॉलेज में इस बार नवीन पद्धति से सी सी ई का आयोजन किया गया जो 29/10/18 से प्रारंभ होकर ०3/11/18 तक चलेंगी । कॉलेज के निदेशक मनोज चतुर्वेदी एवं प्राचार्य डॉ महेश कुमार निगम ने बताया कि Education/ Computer/ Traning(ITI)/Degree(UK&pG) Department की सभी कच्छाओं के 1285 Students लिए यह परीक्षा आयोजित की गई है जिसमे प्रत्येक छात्र को प्रत्येक विषय मे एक प्रश्न दिया गया है जो घर से लिख कर छात्र द्वारा लाया जाएगा और उसी प्रश्न का प्रेजेंटेशन छात्र द्वारा शिक्षक के सामने निर्धारित तिथि को किया जाएगा साथ ही उसी प्रश्न पर 4- 5 छात्रों के बीच ग्रुप डिस्कसन किया जाएगा । और उसी के अधार पर उन्हें अंक प्रदान किये जायेंगे।