आज सृजन महाविद्यालय लवकुश नगर मे महाविद्यालय के आग्रह पर महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविधालय के कुलपति माननीय टी एस थपाक जी का अनोपचारिक आगमन हुआ ।
महाविद्यालय के निदेशक मनोज चतुर्वेदी ने साल और श्रीफल भेट कर सम्मान किया । ज्ञात हो कि लवकुशनगर क्षेत्र मे किसी भी कुलपति का पहली बार आगमन हुआ हे।
उसके बाद कुलपति जी ने सिजाई जाकर महामंडलेश्वर युगपुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज के दर्शन कर आशीर्बाद लिया ।
कार्यक्रम मे राममोहन त्रिपाठी प्राचार्य आर.बी. प्रजापति,नीरज त्रिपाठी भरत सोनी, रामभजन तिवारी , बिमलेश साहू , केदार मिश्रा सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाॅफ सद्स्य उपस्थित रहे।